पुलिस एसआई से 50 हजार की रिश्वत लेते रेन्जर को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा , कार्यवाही जारी 

शहडोल/सोनू खान। शहडोल जिले के जयसिहंनगर में लोकायुक्त पुलिस रीवा ने रिश्वतखोर  रेंजर को रंगे हाथों पकड़ा है। उसने एक पुलिस विभाग के एसआई से  ट्रेक्टर ट्राली छुड़ाने के नाम पर डेढ़ से 2 लाख रुपए की मांग की थी, जिस पर पहले 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते  लोकायुक्त पुलिस रीवा की 15 सदस्यीय टीम  ने जयसिहंगर परिक्षेत्र रेंजर महेंद्र सिंह यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्यवाही जारी है। रीवा लोकयक्त की टीम में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार तिवारी जो कि पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। इनकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए  जयसिहंगर परिक्षेत्र रेंजर महेंद्र सिंह यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल शिकायतकर्ता  कृष्ण कुमार तिवारी का परिचित  अरविंद सिंह परिहार अपने एवं अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी के ट्रैक्टर ट्राली को लेकर दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम ठेगहरा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था , इस दौरान वन परीक्षेत्र जयसिंह नगर के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्राली को यह कहते हुए  पलड़ा कि तुम रेत लेने गए थे,  जप्त कर लिया और  इन ट्रैक्टरों को छोड़ने के लिए वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के रेंजर  महेंद्र यादव द्वारा प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी,जो शिकायतकर्ता द्वारा ना देने पर  दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध  रेत चोरी का केस बना दिया गया , जब शिकायतकर्ता ने रेंजर से बात की तो उसने कहा की अब 50-60 हजार से कुछ नहीं होगा अब तो डेड़ 2 लाख रुपए देने पड़ेंगे,  तभी तुम्हारा ट्रैक्टर छूट सकेगा  शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा  गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा सत्यापन कार्यवाही कराई गई,  जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने  पर आज लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर पहुंचकर प्रकरण में कार्यवाही की है । जिसमें रेंजर  महेंद्र यादव को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ट्रेप दल के सदस्य  निरीक्षक  प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक  जिया उल हक उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे एवं 15 सदस्यीय टीम कार्यवाही में शामिल रहे ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *