पीएम नरेन्द्र मोदी ने की लखनऊ मे डीजी कांफ्रेंस
लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस अफसर देश के भीतर उभर रही सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहें। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद अलग-अलग राज्यों के डीजीपी अपने प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। इसमें अलग-अलग मुद्दों पर बात हो रही है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए चीफ अजीत डोभाल के साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी मौजूद हैं। देश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम यूपी में बढ़े हैं। ऐसे में यहां हर थाने में साइबर के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति और साइबर सेल को तकनीकी रूप से बेहतर बनाने का प्रेजेंटेशन दिया गया है। उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण के लिए विदेशों से आ रहे फंड और चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी चर्चा हुई है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस को इनपुट शेयर करने कहा गया है। जम्मू कश्मीर में अन्य राज्यों के लोगों पर हो रहे हमले पर भी चिंता जाहिर की गई है। धारा ३७० लागू होने के बाद के वहां के हालातों की समीक्षा हो रही है। बैठक में देश भर में चल रहे किसान आंदोलन पर भी बात हो रही है। खासतौर पर लखीमपुर हिंसा के भड़कने को न भांप पाने की बात पर। देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ती नक्सली हिंसा पर भी बात हो रही है। महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेड कॉरिडोर में पुलिस की गश्त की रणनीति तैयार हुई है। हिंसा के बाद नक्सली दूसरे राज्य की सीमा में शेल्टर लेते हैं। इसके लिए तीनों राज्यों की पुलिस का एक्शन प्लान बना है। सभी प्रदेशों के बेहतर और भविष्य की चुनौतियों पर प्रेजेंटेशन देंगे। दोपहर १२ बजे के बाद लंच ब्रेक होगा। इसके बाद फिर कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। शाम ७ बजे प्रधानमंत्री राजभवन लौटेंगे।
पुलिस अफसर देश के भीतर उभर रही सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहें
Advertisements
Advertisements