पीटीएस लौट रहे प्रशिक्षु जवान

पीटीएस लौट रहे प्रशिक्षु जवान
कोविड के कारण रोक दी गई थी ट्रेनिंग, 23 दिसंबर को दीक्षांत समारोह
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मे प्रशिक्षु जवानो के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रबंधन द्वारा आने वाले सभी जवानो का सघन स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि विगत वर्ष कोविड महामारी के चलते स्कूल मे प्रशिक्षण ले रहे सभी जवानो को वापस उनके जिलों मे भेज दिया गया था। वर्तमान मे हालात काबू होने के कारण उन्हे वापस बुलाया जा रहा है। एसपी पीटीएस लक्ष्मी कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षुओं का परीक्षण करने के बाद ही उन्हे स्कूल मे प्रवेश दिया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।
बैच मे शामिल 392 जवान
जानकारी के मुताबिक वर्तमान बैच मे 30 जिलों से आये 392 जवान शामिल हैं। सभी को 23 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से उनका आना शुरू हो गया है। एसपी पीटीएस ने बताया कि परेड से पहले सभी प्रशिक्षु स्कूल पहुंच जायेंगे और ट्रेनिंग के इस अंतिम और महत्वपूर्ण आयोजन मे हिस्सा लेंगे।
प्रशिक्षण से आती दक्षता
पुलिस मे भर्ती होने के बाद सभी कर्मियों के लिये यह प्रशिक्षण अनिवार्य है। जिसमे उन्हे हथियारों के प्रयोग से लेकर, भीड़ और बलवा पर नियंत्रण, अपराधियों की धर-पकड़, अनुशासन, कानून की पेचीदगियों, विवेचना सहित अन्य विधाओं मे दक्षता प्रदान करने के अलावा सेवाकाल मे आने वाली विभिन्न परिस्थितियों तथा चुनौतियों के लिये तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान जवानो को नियम के सांथ प्रात: उठना, व्यायाम सहित कड़ा परिश्रम करना पड़ता है।
वरिष्ठ अधिकारी लेंगे सलामी
निर्धारित अवधि का प्रशिक्षण सत्र पूर्ण होने के बाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया मे आगामी 23 दिसंबर को होने वाली पासिंग आऊट, दीक्षांत समारोह मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित जवानो की सलामी ली जायेगी। तत्पश्चात उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसके सांथ ही सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने जिलों की पोस्टिंग पर वापस लौट जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *