नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की और रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरण प्रदान करने, इस क्षेत्र में और अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप व रणनीतिक समुदाय को जोड़ने समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की।जम्मू में वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे। जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात 1.40 बजे के आसपास हुआ, जबकि दूसरा छह मिनट बाद हुआ था। उल्लेखनीय है कि पहले धमाके में बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायु सेना की ओर से संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान पहुंचा था।जबकि, दूसरा विस्फोट खाली जमीन पर हुआ। बता दें कि इस ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के हवाले कर दी गई है।
पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा क्षेत्र की चुनौतियों पर हुई चर्चा
Advertisements
Advertisements