पीएम ने लिया विकसित भारत के निर्माण का संकल्प

पीएम ने लिया विकसित भारत के निर्माण का संकल्प

पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नागरिकों से की योजनाओं का लाभ लेने की अपील

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित और सक्षम राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस मिशन मे अपना योगदान दे। उक्त आशय के उद्गार शासन की पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री मीना सिंह ने जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्सा, परासी एवं अमिलिया मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सरकार ने जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कई नीतियां लागू की हैं। सबसे अधिक बीमारियां दूषित पानी से होती हैं। इसके लिये नल-जल योजना द्वारा घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। वहीं उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर मे गैस के चूल्हे की व्यवस्था की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। ऐसे हितग्राही, जो इनसे वंचित हैं, संकल्प यात्रा के दौरान आवेदन दें ताकि उन्हे भी लाभ मिल सके।
आसान हुआ बीमारियों का इलाज
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आम जनता के लिए गारंटी का कार्ड है। एक समय था जब गंभीर बीमारियों का इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था। उपचार के आभाव मे कई लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ती थी। प्रधानमंत्री ने इस बात की चिंता कर आयुष्मान कार्ड योजना बनाई। जो गरीब परिवारों के लिए सहारा बनी। आज हजारों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपनी खेती को लाभ का धंधा बना सके। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना के सांथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये हितग्राहियों को उनके गांव मे ही लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आवास और आयुष्मान भारत निरामय जैसी प्रधानमंत्री की क्रांतिकारी योजनाओं से जनता को बड़ी राहत मिल रही है।
मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर मे रक्सा, झाल, भोलगढ, परासी एवं अमिलिया के 435 गामीणों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जबकि 395 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, 95 लोगों की टीबी  तथा 215 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई। शिविर मे 4 स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पाद से संबंधित स्टाल लगाए गये थे। वहीं मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत 16 लोगों ने अपने स्वरोजगार की जानकरी दी। इस दौरान धरती करे पुकार के तहत 4 कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर नागेंद्र कुमार पटेल, हरीश विश्वकर्मा, जनपद सदस्य सावित्री सिंह, हीराबाई पटेल, संरपंचगण तथा हजारों की संख्या मे ग्रामीण, गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विभागों ने लगाये स्टाल
यात्रा के दौरान ग्राम रक्सा, झाल, भोलगढ, परासी एवं अमिलिया मे कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशु पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, मत्स्य विभाग, जिला सहकारी केंद्रीय, बैंक, जन जातीय कार्य आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाये गये। जिनमे अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी सांथ ही लोगों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *