गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे अहमदाबाद पहुंचे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से महेसाणा जिले के मोढेरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मोढेरा गांव को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। इसके साथ ही मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने प्राचीन सूर्य मंदिर में लाइट एंड साउंड शो बटन दबाकर शुरूआत की और इसके बाद मोढेरा के मोधेश्वरी माता मंदिर की आरती में शामिल हुए। पीएम ने अपने संबोधन में कहा-आज मेहसाणा और मोढेरा गांव के लिए गौरव का पल है। आज जब हम सूर्य ग्राम मोढेरा में है तो यह संयोग ही है कि आज शरद पूर्णिमा भी है। यह भी संयोग ही है कि आज वाल्मिकी जयंति भी है। आज मोढेरा, मेहसाणा समेत पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक… डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं। लोग कह रहे है कि सोचा नहीं था कि यह सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज हम सभी इस सपने को सिद्ध होता हुआ देख रहे हैं।
पीएम ने किया मोढेरा के सूर्य मंदिर मे लाइट एंड साउंड शो की शरूआत
Advertisements
Advertisements