पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे संयुक्त कमांडर सम्मेलन मे शिरकत

रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा। प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है।
कॉन्फ्रेंस मे शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह
भोपाल में हो रही तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना के प्रमुख की मौजूदगी में सेना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। किन मुद्दों पर चर्चा हुई और क्या फैसले हुए, इसे लेकर सेना की ओर भी फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। कॉन्फ्रेंस में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस करीब साढ़े चार घंटे चली। इसके एजेंडे में भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषय शामिल हैं। वाइस चीफ, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, ७ आर्मी कमांडर, कमांडर ३ नेवल कमांड के प्रमुख भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *