भोपाल की इंटेलिजेंस टीम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को आईजी इंटेलिजेंस भोपाल की टीम ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव हैं। जिसे देखते हुए सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों तैयारियों मे जुटे हुए हैं। चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का आगामी २७ जून को शहडोल जिले में दौरा प्रस्तावित है। जिसमें लालपुर हवाई अड्डा मैदान में जहां प्रधानमंत्री की आम सभा होगी, वहीं ग्राम पकरिया के जल्दाटोला में जनसंवाद कार्यक्रम होना तय हुआ है। प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। बीते दिनों एसपीजी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया था।
पीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज
Advertisements
Advertisements