पीएम के जन्मदिन पर मंदिरों मे सुंदरकाण्ड

पीएम के जन्मदिन पर मंदिरों मे सुंदरकाण्ड
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तैयारी, जिले भर मे आज होंगे विविध कार्यक्रम
उमरिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा आज जिले भर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर 71 मंदिरों मे सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर वृहद कार्यक्रमो की तैयारी की गई है। इसके तहत मंडल अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मंदिरों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज 17 सितंबर को जिले के 71 चिन्हित मंदिरों मे सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन पार्टी के जिला कार्यालय मे किया जायेगा। इसके माध्यम से उनकी प्रेरणा से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी जायेगी।
7 दिनो तक चलेंगे कार्यक्रम
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथलेश पयासी, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री ज्ञानवती सिंह सहित वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान लगातार 7 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रंखला चलाई जाएगी। इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।
मोदी ने बदली देश की तस्वीर
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओ मे प्रथम स्थान पर हैं। उनकी वैश्विक नीतियों ने भारत को विश्व पटल पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। श्री मोदी जी ने ऐसे कई निर्णय लिए जिसने देश की छवि को बदल कर रख दिया। स्वच्छ भारत से लेकर स्वस्थ भारत, कश्मीर क्रांति से लेकर नागरिकता क्रांति तक लिये गये कई ऐतिहासिक फैसलों के कारण राष्ट्र अब सही दिशा मे आगे बढ़ चला है। जम्मू कश्मीर का आर्टिकल 370 व 35 समाप्त करने से जहां लोगों को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा मिल रहा है वहीं आतंकवाद का भी सफाया होने लगा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे जहां नागरिकता संशोधन कानून, अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का निर्माण, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की काली प्रथा से आजादी, पाकिस्तान मे आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे साहसी कार्य हुए वहीं अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें लागू कर देश की तस्वीर बदलने का कार्य किया गया है।

कांग्रेस मनायेगी बेरोजगार दिवस
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश को अवनति की ओर धकेलने का आरोप लगाया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने उनके कार्यकाल को अब तक का सबसे असफल और हर क्षेत्र मे भारत के लिये अहितकारी बताया है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 मे चीन-पाकिस्तान को लाल आंख कर जवाब देने, विदेशों से कालाधन लाने, इंकम टेक्स खत्म करने, पेट्रोल-डीजल को 30 रूपये और घरेलू सिलेण्डर को 400 रूपये से भी कम करने, हर व्यक्ति के खाते मे 15-15 लाख रूपये डालने और हर साल दो-दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने जैसे कई लोकलुभावन वादे करके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सत्ता हांसिल की थी। इनमे से कोई भी वादा पूरा तो नहीं हुआ। युवाओं को रोजगार देने की बजाय नोटबंदी और कीमती उद्योग कौडिय़ों के दाम बेंचने की पूंजीवादी नीति ने करोड़ों लोगों से रोजगार छीन लिये। आज देश का युवा सड़कों पर भटक रहा है, और पीएम उन्हे पकोड़े बेंचने की सलाह दे रहे हैं।
जयस्तंभ से निकालेंगे बेरोजगारी की अर्थी
युकांध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने बताया कि देश की बदहाल स्थिति को देखते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश एवं संगठन प्रभारी अंकित डेढ़ा के मार्गदर्शन मे जिला इकाई द्वारा आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस मौके पर प्रात: 11 बजे बेरोजगारी की अर्थी जयस्तंभ से निकाल कर गांधी चौक लाई जायेगी। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित कांग्रेस के सभी अनुशांगिक संगठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से बेरोजगार दिवस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *