पार्टी की बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा ने वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित यात्रा के समापन अवसर पर शहडोल आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मे जिले की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तैयारी शुरू कर दी है। इसी तारतम्य मे गत दिवस एक बैठक भाजपा कार्यालय मे आयोजित की गई। जिसमे मौजूद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन और जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन 27 जून को शहडोल मे होगा। इस दौरान वे विविध जिलों से हो कर आ रही यात्रा के समापन समारोह मे शिरकत करेंगे। बैठक मे कार्यकर्ताओं के मध्य कार्य का विभाजन किया गया। वहीं सभी अनुसूचित जनजाति के बंधुओं से कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की गई। बैठक मे कार्यक्रम तथा जिले मे यात्रा का स्वागत करने की रूपरेखा बनाई गई। श्री महाजन ने कहा कि कार्यक्रम मे जिले के वनवासी समाज को भी आमंत्रित किया जाय। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस गौरवमई कार्यक्रम मे साथियों सहित उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होने बताया कि जिले से हजारों की तादाद मे नागरिक शहडोल पहुंचेंगे। बैठक मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानवती सिंह, धनुर्धारी सिंह, सुमित गौतम, मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेंद्र कोल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, बबलू कोल, पुरुषोत्तम कोल, सुमन गोटिया, भूपेंद्र सिंह, कैलाश मरावी, केपी सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीएम के कार्यक्रम मे शहडोल पहुंचें भाजपा कार्यकर्ता
Advertisements
Advertisements