जिले के मतदान केन्द्रों पर भाजपा द्वारा क्रायक्रमों का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के100वें एपीसोड का प्रसारण जिले के मानपुर एवं बांधवगढ़ विस क्षेत्रों के 100-100 मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने स्थानीय सर्किट हाउस मे आयोजित एक पत्रकारवार्ता मे दी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री की लोकप्रिय मन की बात भारत के राजनीतिक इतिहास मे मील का पत्थर साबित हुई है। यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। 30 अप्रेल को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। जिसे यादगार बनाने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी 64100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर जिले के सभी 585 मतदान केंद्रों में एक साथ विविध रचनात्मक गतिविधियों के सांथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमे समाज के विभिन्न वर्गों तथा नये इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जायेेगा। पार्टी के नेता, कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाडिय़ों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित रहेेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिले के शैक्षणिक संस्थान, स्व सहायता समूह की बहने, लाडली बहने, युवा साथी, किसान मित्रों सहित सभी वर्ग के लोग उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी 100वीं मन की बात सुनने को आतुर है। उन्होने जिले मे निवासरत जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम मे सहभागी बनने की अपील की है।
पीएम की 100वीं मन की बात आज
Advertisements
Advertisements