शहडोल/सोनू खान। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खैरहा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम खैरहा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पी.एम. आवासो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे पडे आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश सरपंच, सचिव को दिए तथा निर्देशित किया कि पीएम आवासों में उच्च गुणवत्ता के सामग्रियों का उपयोग करे और पीएम आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना भी सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खैरहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोगों से चर्चा कर बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश शासन द्वारा 18 अक्टूबर 2021 को चलाए जा रहे टीकाकरण महा-अभियान में निशुल्क वैक्सीन के दोनों डोज का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहां कि कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु टीका ही सुरक्षा कवच है तथा सभी लोग किसी कारणवश जो टीका नही लगवा पाए है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में आवश्यक रूप से पहुंचकर निशुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, इस टीकाकरण महा अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष के उपर के व्यक्तियों एवं गर्भवती माताओं को कोविड-19 का टीका लगवाकर सुरक्षा कवच प्रदान करने के साथ-साथ शरीरिक एवं मानसिक ढृढ़ता प्रदान करना है, ताकि नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी को हराने में सफल हो सकें। खुद को सुरक्षित रखकर दूसरे को सुरक्षित रखना शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर न जाना, सिनेटाइजर एवं साबुन का उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा आप लोग टीकाकरण से वंचित न रहें तथा अपने परिवार, रिश्तेदार, सगे संबंधियों व चिर-परिचितों को भी टीकाकरण से वंचित नही होने देें।
Advertisements
Advertisements