जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया हितग्राहियों के नये घरों का शिलान्यास
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। एक समय था जब गरीब का पूरा जीवन पक्की छत का सपना देखते हुए बीत जाता था। बरसात मे कीचड़ और गंदगी तो उनके लिये जैसे अभिशाप बन चुकी थी। सरकार ने जनता की इस तकलीफ को समझा और पीएम आवास के रूप मे एक ऐसी योजना लागू की, जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया। अब तक ग्रामीण और शहर मे रहने वाले हजारों लोगों को कच्चे घरों से मुक्ति मिल चुकी है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर मे व्यक्त किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के गृहप्रवेशम एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री हितग्राहियों के घर पहुंची और पक्के आवासों की आधारशिला रखी। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री आवास की सौगात के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे सीएमओ लालजी तिवारी, संतोष दुबे, सतीश सोनी, रमेश मिश्रा, अनेकलाल बैगा, बृजवासी गुप्ता, सुरेश तिवारी, अतुल तिवारी, खुशबू गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, धरमनियां बैगा, गीता देवी पटेल, अतुल तिवारी, कुशुम प्रजापती, सजन कोल, संतरा कोल, महेन्द्र मिश्रा, कुल्दीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
हर नागरिक हो खुशहाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार मिल कर हर पात्र व्यक्ति को पक्का घर मुहैया कराने मे जुटी हुई है। वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा सभी वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं को लागू किया गया है। सरकार की साफ मंशा है कि राज्य का हर नागरिक खुशहाल और आत्मनिर्भर हो।
पीएम आवास से पूरे हुए गरीबों के सपने
Advertisements
Advertisements