बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। विगत दिनो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को स्वीकृत नवीन आवासों के प्रथम किस्त की राशि अंतरित करने के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण जनपद करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली के पंचायत भवन मे किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल मे संपन्न इस कार्यक्रम के दौरान सीएम श्री चौहान द्वारा हितग्राहियों के साथ वर्चुअली संवाद भी किया गया। कार्यक्रम मे राधेलाल बैगा, सोनेलाल, कुसुम बाई, शकुंतला बाई, प्यारेलाल बैगा सहित लगभग सौ हितग्राहियों को प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेंद्र साकेत, उप सरपंच ईश्वर दिन सिंह, पूर्व सरपंच रामबली सिंह, सचिव भगवानदीन बैगा, जीआरएस प्रेमलाल प्रजापति आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पीएम आवास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
Advertisements
Advertisements