पिता ने पार की हैवानियत की हद, 5 साल से बेटी के साथ कर रहा दुष्कर्म

मां के जाते ही बनाता था हवस का शिकार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल में एक बेटी फिर हैवानियत का शिकार हुई है, इस बार बेटी के साथ दरिंदगी किसी और ने नहीं बल्कि उसी का पिता पिछले पांच सालों से करता आ रहा है। २३ साल की युवती ने पिता की हैवानियत से तंग आ कर मामले की शिकायत महिला थाना में आ कर दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका घर अमलाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत आता है वह पिछले कई महीनों से पिता की दरिंदगी का शिकार होते चली आ रही है वह जब भी पिता से इसका विरोध करती उसे तरह तरह की यातना मिलती माना करने पर पिता अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था। इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एकं दुरचरा का मामला सामने आया है। जिस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की बुरी नजर उसकी दो छोटी बहनों पर भी थी वह इस बात को भांप गई थी। उसने अपनी बहनों को सतर्क किया और मां को पूरी घटना कि जानकारी दी पिछले पांच सालों में मां जब भी मजदूरी करने जाती तो छोटी बहनों को किसी काम से घर के बाहर भेजकर पिता उसके साथ दुष्कर्म करता था।
विरोध पर बेहरहमी से होती थी पिटाई
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कुछ महीने पहले किसी काम से जबलपुर गई थी वह घर में अकेली थी तभी उसके पिता ने पहली बार अपनी हवस का शिकार बनाया इसके बाद पिता आए दिन मौका देखकर बेटी के साथ घर में ही दुष्कर्म करने लगा। पिता की हैवानियत का बेटी जब भी विरोध करती पिता उसे बेरहमी से पीटता था पीडि़ता ने बताया कि पिता ने धमकी दी थी कि यदि वह किसी को इस बात की जानकारी देगी तो उसे जान से मार डालेगा इस कारण बेटी सहम कर पिता का जुल्म बर्दाश्त कर रही थी।
मां ने दिखाई हिम्मत, पहुंची महिला थाना
बेटी के गुमसुम होने पर जब मां ने पूछा तब डरते डरते पीडि़ता ने पूरी हकीकत अपनी मां को बताया जिसके बाद मां बेटी को लेकर महिला थाना पहुंची और बेटी के माध्यम से अपने ही पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भिजवाया।

आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खामदाढ़ में आम के पेड़ में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि मृतक के गुप्तांग से खून का रिसाव हो रहा है। और सारी पेंट खून से लथपथ हो गई है। जिसे देखते हुए लोगों द्वारा ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह आत्महत्या नही बल्कि हत्या का मामला है। हत्या करने के बाद लाश को फांसी में लटका कर इसे आत्म हत्या का रूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है। प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *