पिता ने कपड़ों से की कंकाल की शिनाख्त
इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिला था युवती का शव, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत गत दिवस पाये गये कंकाल की शिनाख्त सुनील लोनी की बेटी के रूप मे हुई है। पुलिस ने बताया है कि मृतका के पिता ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। हलांकि अभी मामले की जांच चल रही है। युवती के अवशेष को पीएम के लिये भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत खुलासा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि युवती का शव इंदवार थाने के इटमा गांव मे पाया गया था। जिसके बाद पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा दिया। शव काफी पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था, हड्डियों के ढांचे मे कुछ कपडे फंसे हुए थे। इसी बीच यह जानकारी मिली कि सुनील लोनी निवासी इटमा की बेटी साल भर पहले घर छोड़ कर चली गई थी। करीब तीन महीने पूर्व वह कुछ युवकों के सांथ घर आई, लेकिन आधा घंटा बाद वह वापस उन्ही के सांथ चली गई। सुनील लोनी ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप मे की है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले मे फौरेन्सिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। सांथ ही उसे पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है। जिसके बाद ही घटनाक्रम का पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस घटना की त्वरित जांच के निर्देश दिये हैं।