पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने के समन्वित प्रयास हों
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व सदस्य ने की संचालित योजनाओं की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य पिछडे वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि इसे पाने के लिये सभी विभाग समन्वय के साथ प्रयास करें। श्री बिसेन गत दिवस कलेक्टर कार्यालय उमरिया मे पिछडे वर्ग हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछडे वर्ग के युवाओं को समुचित रोजगार मुहैया कराने के सांथ इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध हो। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि पिछडे वर्ग के लोगों की पहचान के लिए आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण कराया जाएगा इस कार्य मे सभी का सहयोग आपेक्षित हैं। बैठक मे वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, दीपक छतवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संकलित किया जा रहा डाटा
बैठक को संबाधित करते हुए मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य एवं विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि आयोग पिछड़े वर्ग के उन्नयन की स्थिति के आंकलन के लिए जमीनी स्तर पर जानकारियों का संग्रहण कर रहा है, ताकि पूर्व और वर्तमान स्थिति का आंकलन कर सरकार को अनुशंसायें की जा सकें। उन्होंने कहा कि शासकीय बजट का सदुपयोग सुनिश्चित होना चाहिए। राशि का समय पर कार्ययोजना के अनुरूप व्यय सुनिश्चित हो ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कौशल उन्नयन कर लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर दिलाने के लिए बडी कम्पनियों को आमंत्रित किया जाय।
अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
इस मौके पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा चाही गई जानकारियों का संकलन कर समय पर डाटा प्रेषित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक मे पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग की सहायक संचालक मंजुला सेन्द्रे ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, छात्रवृत्ति, छात्रावास आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के साथ ही विभागीय कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया।