पिछड़े वर्ग का शोषण कर रही सरकार:नामदेव
उमरिया। कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ ने राज्य सरकार से पिछडा वर्ग क्रीमी लेयर सीमा तत्काल बढाने की मांग की है। प्रकोष्ठ के प्रवक्ता वरूण नामदेव का कहना है कि सरकार ने क्रीमीलेयर की आड़ मे प्रदेश के लाखों लाख पिछडा वर्ग के नागरिकों की के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होने बताया कि मप्र मे पिछडा वर्ग की संख्या का अनुपात 52 प्रतिशत है जो कि कुल आबादी का आधे से भी ज्यादा है। इस वर्ग के लोगों को उनके अधिकार देने की बजाय सरकारों ने उन्हे क्रीमी लेयर का झुनझुना पकड़ा रखा है। श्री नामदेव के मुताबिक नियम के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष मे क्रीमी लेयर की आय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिये। पहले सरकार द्वारा मई 2016 की बजाय 16 माह बाद अर्थात नवम्बर 2017 मे इसमे वृद्धि की गई। अब तीन साल 8 माह बीतने के बाद भी सरकार के कान मे जूं तक नही रेंग रही। मतलब पूरी तरह साफ है कि भाजपा पिछडे वर्ग के कल्याण के लिये घडिय़ाली आंसू तो बहाती है पर उनके शोषण का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होने राज्य सरकार से पिछडा वर्ग क्रीमी लेयर सीमा तत्काल बढाने की मांग की है।