पिछड़ा वर्ग को उसका हक नहीं दे रही सरकार
आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने किया प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे कांग्रेसी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित प्रदेश व्यापी महाबंद का जिले के मानपुर तथा बिरसिंहपुर पाली मे आंशिक असर रहा। हलांकि महासभा द्वारा मानपुर मे सभा और रैली का आयोजन कर इस मुद्दे पर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष बालकदास पटेल ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण नहीं दे रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान मे चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की बात कही जा रही है। यदि मध्यप्रदेश सरकार चाहे तो 9वीं अनुसूची मे जोड़ कर ओबीसी वर्ग को आरक्षण दे सकती है, किंतु ऐसा नही किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर मे किये गये ओबीसी महासभा के आंदोलन को कांग्रेस द्वारा समर्थन की घोषणा की गई थी। इसी तारतम्य मे पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी द्विवेदी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह, तिलकराज सिंह, खालिक अंसारी, विजय गौतम, राहुल द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश पटेल, राजेश पटेल, भोला पटेल, लक्ष्मण कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, प्रकाश सिंह कुशवाहा, युक्ति वासवानी आदि बड़ी संख्या मे नागरिक प्रदर्शन मे शामिल हुए।