बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलौनी से अमोलेश्वर मार्ग के बीच हुए भीषण हादसे मे एक किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उकलेश पिता चरनलाल चौधरी, बुद्धसेन तथा हेमराज पिता उमेश लाल बाईक पर अपने गृहग्राम ठूठाकुदरी से कोलौनी आ रहे थे। रास्ते मे तेज बारिश होने लगी,इसी दौरान ट्रांसफार्मर ले कर जा रही एमपीईबी की पिकप ने उन्हे ठोकर मार दी। इस हादसे मे उकलेश चौधरी 12 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हे जबलपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति ने की पत्नी से मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर धनगी टोला मे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। इस मामले मे पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बारे मे जानकरी देते हुए पुलिस ने बताया कि श्याम बाई पति रामकिशोर बैगा 45 निवासी ग्राम गोपालपुर धनगी के साथ मारपीट की घटना हुई है। इस मामले मे पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर रामकिशोर पिता स्व. कमरू बैगा गोपालपुर धनगी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो पक्षों मे हुई जमकर हाथापाई
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत सलैया नंबर एक के कुदरा टोला मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की जानकारी सामने आई है। दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले को जांच मे ले लिया है। पुलिस ने बताय कि दशरथ पिता प्रीतम चौधरी 23 साल निवासी ग्राम सलैया ने अपने साथ मारपीट होने की शिकायत दर्ज कराई है। दशरथ चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमलाल पिता दीनदयाल चौधरी निवासी सलैया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले मे दूसरे पक्ष की तरफ से प्रेमलाल पिता ददन चौधरी 38 साल निवासी ग्राम सलैया ने अपराध दर्ज कराया है जिस पर दशरथ चौधरी निवासी ग्राम सलैया के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस दोनों ही मामलों मे जांच कर रही है।