पिकअप और बाईक मे भिड़ंत से युवती की मौत, दो घायल

तमाशबीन लोग खीचते रहे फोटो, सूचना मिलते ही डीएसपी सोनाली गुप्ता ने संभाला मोर्चा
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा तिराहे से कोटमा मार्ग पर हुई दिल दहला देने वाली घटना पिकअप चालक ने बाइक में सवार युवक एवं युवतियों को कुचला एक युवती की मौके पर मौत तो दूसरी युवती गंभीर घायल बाइक चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान। सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा जाने वाले मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना रविवार की शाम तकरीबन ४:१५ पर हुई बाइक में सवार औरंगजेब खान दो युवतियों के साथ मैंकी जा रहा था। तभी पीछे से उसका चचेरा भाई मोहम्मद इजहार पिकप से मेकी की ओर जा रहा था रविवार की शाम उसके चचेरे भाई ने पिकअप को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाई की ही मोटरसाइकिल पर चढ़ाकर एक युवती को मौत के घाट उतार दिया तो दूसरी युवती गंभीर घायल है। घटना के बाद एक युवती पिकप के नीचे ही दम तोड़ दिया था तो १९ वर्षीय युवती गंभीर अवस्था में घटनास्थल पर तड़प रही थी और मदद की लोगों से गुहार लगा रही थी लोगों की भीड़ तो काफी थी पर लोग तमाशा देख रहे थे कुछ लोग मोबाइल से वीडियो तो कुछ लोग फेसबुक लाइफ तो कुछ लोग फोटो खींचने में ही व्यस्त रहे। घायल युक्ति तड़पती रही मदद की गुहार लगाती रही लेकिन आगे कोई नहीं आया।
थाना प्रभारी ने नहीं उठाया फोन
घटना की सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए जिसकी खबर तत्काल सोहागपुर थाना प्रभारी को देने का प्रयास किया लेकिन सोहागपुर थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया जिसके बाद मीडिया कॢमयों के द्वारा एएसआई रजनीश को घटना की पूरी जानकारी दी लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद भी एएसआई तिवारी व उनकी कोई भी टीम का अधिकारी कर्मचारी आधे घंटे तक नहीं पहुंचा। काफी समय गुजरने के बाद मीडिया कर्मी जब घायल युवती की मदद नहीं कर सका तो मुख्यालय डीएसपी सोनाली गुप्ता को इसकी खबर दी खबर लगते ही डीएसपी सोनाली गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी घटनाक्रम बताकर आसपास मौजूद पुलिस की डायल हंड्रेड एवम चिता को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया।
आपस मे भिड़े चचेरे भाई
जानकारी के मुताबिक पिकअप चालक मोहम्मद इजहार एवं बाइक चालक मोहम्मद औरंगजेब दोनों चचेरे सगे भाई हैं। पिकअप में लकड़ी लोड कर मोहम्मद इजहार कोतमा तिराहा से मैंकी जा रहा था तभी कोटमा तिराहे से मेकी की ओर बाइक चालक औरंगजेब दो युवतियों के साथ जा रहा था तभी यह दुर्घटना घटी है। घटना के बाद बाइक चालक और पिकअप चालक दोनों चचेरे भाइयों में आपस में जमकर मारपीट हुई पिकअप के नीचे लाश दबी हुई थी एवं उसकी एक और साथी युवती गंभीर अवस्था में घायल पड़ी हुई थी जो मदद की लगातार गुहार लगा रही थी लेकिन दोनों भाइयों में जमकर विवाद हुआ घटना स्थल से कुछ दूर ही दोनों आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को खून से लथपथ कर दिया। जिसे लोग देखकर केबल वीडियो ही बना रहे थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *