उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश शासकीय विभागों को दिए गए हैं। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, मानपुर तथा चंदिया मे सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने उपस्थित अमले को कोविड-19 के प्रति सतर्क रहने, साथियों की सुरक्षा का ध्यान रखने, इस घातक विषाणु का प्रसार रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने, दूसरों से कम-से-कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने, सदैव मास्क फेस कवर पहनने, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने और एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने की शपथ दिलाई। इसी तरह जिले मे पदस्थ मैदानी अमले को लोगों मे जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए है।
पाली, मानपुर एवं चंदिया मे दिलाई कोरोना से बचाव की शपथ
Advertisements
Advertisements