पाली महाविद्यालय मे मनाया गया योग दिवस
दैनिकबांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के तारतम्य मे 21 जून को शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके के मार्गदर्शन मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमे प्रात: काल प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के संदेशों का प्रसारण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा योग अभ्यास किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके ने कहा कि योग तन एवं मन को जोडऩे वाला विज्ञान है जिससे हमारा शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शाहिद सिद्दीकी, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ नरेश शुक्ला, शमशेर अली, जैकी सक्सेना, भूपेंद्र रावत, गुलाब सिंह, प्रह्लाद सिंह, नर्मदा मिश्रा एवं अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।