पाली महाविद्यालय मे कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजनबा
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे गत दिवस सीपेट रायपुर द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके झा ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क है, जिसमे छात्र-छात्राओं को भोजन व आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। श्री झा ने कहा कि 6 माह तक चलने वाले सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग विधाओं मे पारंगत करने के उपरांत प्लेसमेंट भी किया जायेगा। सीपेट के अधिकारी नीरज सारमा ने बताया गया कि एसईसीएल क्षेत्रान्तर्गत खनन प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंग्रेजी विभाग से डॉ. मंसूर अली ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अध्ययन के दौरान ही प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। हरलाल अहिरवार ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. शाहिद सिद्दीकी, ग्रंथपाल अनुभव श्रीवास्तवए, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. नरेश शुक्ला, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन गिरी तथा बालेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।