उमरिया। नगर पालिका परिषद पाली मे वार्ड नं 11 मे शिविर संपन्न हुआ। शिविर मे पांच आवेदन बीपीएल के, तीन जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त हुआ। शिविर मे 20 आयुष्मान कार्ड बनाएं गए। समग्र आईडी 18 प्राप्त हुई। सभी आवेदन ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए। उज्जवला के दो आवेदन प्राप्त हुए।
किसान अब 21 अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीयन
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिये उमरिया जिले मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये किसान पंजीयन कार्य के लिये उमरिया जिले मे 29 धान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है । किसान अब धान पंजीयन हेतु 21 अक्टूबर अपना पंजीयन करा सकते है। जिलें मे आज दिनांक तक 16695 किसानों ने धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है।