पार्षद पद के प्रत्याशियों का छाया प्रेक्षण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिलान्तर्गत प्रत्येक नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड से नामांकित अभ्यर्थी द्वारा संधारित व्यय लेखों का परीक्षण एवं उसका गिलान छाया प्रेक्षण पंजी का संधारण कर उससे किया जाना है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद एवं मानपुर से कहा है कि आपके कार्यालय से अभ्यर्थियों के पक्ष मे जारी चुनाव प्रचार सम्बन्धी समस्त अनुमतियों तथा चाहन जुलूस, सभा तथा रैली आदि की प्रति व्यय लेखा टीम को अनिवार्यत: पृष्ठांकित कराते हुए उक्त आयोजनों पर किए जा रहे व्यय के साक्ष्य संकलित करने हेतु गठित सम्बन्धी टीमों द्वारा आयोग के निर्देशानुसार साक्ष्य की प्रति तथा निर्धारित दर अनुसार व्यय की गणना कर प्रतिवेदन व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे जिससे की तदानुसार प्राप्त जानकारी की प्रविष्टि सम्बन्धित अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण पंजी मे किया जाकर उसका मिलान अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत लेखाओं से किया जाकर लेखा टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
पार्षद पद के प्रत्याशियों का छाया प्रेक्षण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश
Advertisements
Advertisements