पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद

कोलकाता। बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही, कुछ और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) को अलमारियों से कैश मिला है। बैंक अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन के साथ मौके पर बुलाया गया है। इससे पहले अर्पिता के एक घर से 20।9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जांच एजेंसी बरामद कर चुकी है।
जांच एजेंसी के अधिकारी जब इस फ्लैट पर पहुंचे तो उसमें ताला बंद था। ताला तोड़कर अधिकारी अंदर घुसे तो वहां भी बड़े पैमाने पर करेंसी देखकर भौचक रह गए। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं। पार्थ को गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनसे लगातार शिक्षा भर्ती घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही है। ईडी का कहना है कि अर्पिता के घर से मिला धन शिक्षा भर्ती घोटाले के जरिये कमाई गई राशि है, जो पार्थ चटर्जी की है। हालांकि बंगाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी से इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए। पार्थ ने कहा कि इसकी जरूरत क्या है?
शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद चटर्जी वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर ये सवाल उनसे पूछा गया था। सुबह चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की पूछताछ से पहले नियमित जांच के लिए ले जाया गया था। मंत्री को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया और वहां से करीब दो घंटे बाद केंद्रीय एजेंसी उन्हें शहर के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित सीजोओ कॉम्प्लेक्स के ईडी कार्यालय ले गई।
ईडी का कहना है कि स्कूलों में अनियमितता की जांच के संबंध में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की गई। राजदंगा और बेलघरिया समेत कुछ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां अर्पिता की सम्पत्तियां पाई गई हैं। ईडी अफसर ने कहा, हमने बेलघरिया में अर्पिता के कुछ फ्लैट का पता लगाया है और (दक्षिणी हिस्से में) राजदंगा में एक अन्य फ्लैट का पता लगाया है। अधिकारी वहां तलाशी ले रहे हैं।
बेलघरिया में अर्पिता के दो में से एक फ्लैट का लॉक तोड़कर खोला गया, जब उसकी चाबी नहीं मिली।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *