पानी मे डूबने से युवक की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बड़ार मे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गर्ई। मृतक का नाम राजू पिता रामनरेश साहू 22 निवासी ग्राम पसोड़ थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि विगत दिवस राजू अपने रिस्तेदार के घर बड़ार आया हुआ था। कल दोपहर 11 बजे बूची देवी बंधा मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त युवक की तालश शुरू की। काफी देर बाद युवक का शव पानी से निकाल कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ब्लाक कालोनी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि जयदीप पिता रामचरण मिश्रा 32 निवासी ब्लाक कालोनी मानपुर के साथ उसे के गांव के अभिलाष पिता सरमन द्विवेदी ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 437 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सट्टा पट्टी काटते युवक गिरफ्तार
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गढी मोहल्ला के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुशील पिता रामकुमार प्रजापति 28 वर्ष काली दाई मोहल्ला वार्ड क्रमाक 6 द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये गढी मोहल्ला के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।