बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी मे पानी मे डूबने से एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गर्ई। मृतका का नाम कुंवरिया बाई पति बल्लू बैगा 62 निवासी बकेली बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि महिलाविगत दिवस मुडना नदी मे नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चली गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त महिला की तालश शुरू की। काफी देर बाद महिला का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पानी मे डूबने से महिला की मौत
Advertisements
Advertisements