दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 43 रोड शोरूम के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि राजेश पिता स्व. भगवानदीन जायसवाल 42 निवासी वार्ड क्र .3 कृष्णा कालोनी मुंडीखोली नौरोजाबाद किसी काम से शहडोल की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ टीव्ही शोरूम के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6160 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
पानी मे डूबने से दो की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत कल दो लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भोला पिता सुक्खू बर्मन 38 साल निवासी बिलासपुर की कुएं मे गिरने से मौत हो गई। इस चौकी अंतर्गत बाबाघट सिंधुली नदी मे डूबने से एक बालक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम नेपाली पिता बारेलाल कोल 12 साल निवासी बिलासपुर बताया गया है। दोनो मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
प्रौढ़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मुण्डा मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गेंदलाल पिता केजला बैगा 53 निवासी मुण्डा के सांथ स्थानीय निवासी रामफल पिता समधा बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।