पानी मे डूबने से 2 लोगों की मौत
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत कल 2 लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बल्हौड मे सोन नदी मे डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम कैलाश पिता बब्लू कोल 13 निवासी बल्हौड बताया गया है। जानकारी के अनुसार कैलाश गांव की समीप सोन नदी कांडा घाट मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं थाना नौरोजाबाद अंतर्गत खोदरगवां मे अंजनी ंिसह पिता करतार सिंह गोंड़ 40 की नदी मे डूबकर मौत हो गई। दोनों मामलो मे पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
गांजे के सांथ आरोपी गिरफ्तार
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत बैगान टोला मानपुर मे बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित ऊर्फ वीरू पिता रामयश सोनी 26 साल निवासी ग्राम बिजहा थाना ब्यौहारी जिला शहडोल के कब्जे से 10 किलो 160 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कुल्हाड़ी से किया युवक के सिर पर हमला
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 2 पाली मे चरित्र संदेह पर युवक पर कुल्हाड़ी से हमला होने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जियालाल पिता रामकुमार बैगा 26 निवासी वार्ड क्र. 2 कचौरा मोहल्ला पाली के साथ उसी के मोहल्ले के रमेश पिता रामप्रसाद बैगा द्वारा चरित्र संदेह की बात को लेकर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सर पर हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 का अपराध दर्ज कर लिया है।