पानी मे डूब कर किशोर की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम मझगवां मे पानी मे डूबने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गर्ई। मृतक बालक का नाम शुभम पिता मनोज यादव 15 वर्ष निवासी मझगवां थाना पाली बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि विगत दिवस शुभम अपने कुछ दोस्तो के साथ गांव के अडना नदी मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त बालक की तालश शुरू की। काफी देर बाद बालक का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम सिगुडी के छपराबाग मौहार मे कल एक युवक का पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम संदीप कुमार पिता रामफल प्रजापति निवासी सिगुडी बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह गांव के लोगों ने जंगल की ओर निस्तार करने गये थे तो देखा कि संदीप एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत धौरखोह मे गत दिवस एक महिला के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बुटूबाई पति महन्त लाल बैगा 35 साल निवासी धौर खोह के सांथ स्थानीय निवासीराजेश पिता चैतू बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
चंदिया। चंदिया तहसील क्षेत्र बहेरवाह मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक नरवार पुरी प्रसाद पिता हेतराम यादव 25 निवासी ग्राम बहेरवाह किसीअपने घर के सामने खड़ा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जोहिला पेट्रोल पम्प के पास गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार यादवेन्द्र पिता रामसिया दाहिया 42 साल और विनय बारी निवासी मुण्डीखोली मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर विनय बारी ने यादवेन्द्र के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी यादवेन्द की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।