पाक-श्रीलंका मे भी पेट्रोल भारत से सस्ता

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज यानी मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में तेल की कीमतों में इजाफा अंतरराष्ट्रीय वजहों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल २०२१ और मार्च २०२२ के बीच पेट्रोल की कीमतों में अमेरिका में ५१ प्रतिशत, कनाडा में ५२प्रतिशत, जर्मनी में ५५प्रतिशत, ब्रिटेन में ५५ प्रतिशत, फ्रांस में ५० प्रतिशत और स्पेन में ५८ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसकी तुलना में भारत में ५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि बीते १५ दिनों में १३ बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं। इस दौरान पेट्रोल ९ रूपए २० पैसे महंगा हो चुका है। देश में पेट्रोल की कीमत १२० रूपए प्रति लीटर के पार हो गई है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल १२१.७९ रूपए और राजस्थान के श्रीगंगानगर में ये १२१.१७ रूपए लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली में पेट्रोल १०४.६१ रूपए लीटर बिक रहा है। globalpetrolprices.com के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल भारत से करीब आधी कीमत (६२.५३ रूपए प्रति लीटर) में बिक रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंका में यह ७५.५३ रूपए लीटर है। यहां हम आपको भारत और उसके पड़ोसी देशों में पेट्रोल किस भाव से बिक रहा है, ये बता रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *