बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोज़ाबाद। जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत पटपरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागोताल मे गौण खनिज मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बन सका है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 14.99 लाख की लागत वाले सामुदायिक के निर्माण की जिम्मेदारी वर्ष 2017 मे ग्राम पंचायत पटपरा को सौंपी गई थी। जो अभी तक अपूर्ण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नागोताल मे मकर संक्रांति पर विशाल मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा आये दिन कार्यक्रम आयोजित होते हैं। ठहरने का कोई इंतजाम न होने के कारण श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई है।
पांच साल मे भी नहीं बन सका नागोताल का सामुदायिक भवन
Advertisements
Advertisements