पांच रूपये में मिलेगा भरपूर भोजन
स्वतंत्रता दिवस पर पाली मे होगा दीनदयाल रसोई का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की पाली नगर पंचायत मे स्वतंत्रता दिवस से दीनदयाल रसोई का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी बैठक गत दिवस कलेक्टर बुद्धेशकुमार वैद्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की जा रही है। जिसमे मात्र 5 रूपये मे भरपूर भोजन मिलेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इस संबंध मे सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जांय। जिसमे स्थल, रसोई के बर्तन की व्यवस्था तथा रसोई का संचालन करने वाली संस्था का चयन शामिल है। सांथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे रसोई का संचालन प्रारंभ किया जाय। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित एनयूएलएम के श्रवण पटेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी जाग्रति प्रजापति, महाप्रबंधक उद्योग दिनेश मर्सकोले आदि उपस्थित थे।
Related
Advertisements
Advertisements