नगर पालिका ने शहर मे शुरू किया सफाई जागरूकता अभियान
उमरिया। नगर को स्वच्छ बनाने एवं इस कार्य मे लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सीएमओ शशिकपूर गढपाले के नेतृत्व मे नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत लोगों को अपने आसपास का वातवरण स्वच्छ रखने की समझाईश दी जा रही है वहीं सड़कों अथवा सार्वजनिक स्थानो पर कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले द्वारा विभागीय अमले के सांथ सोमवार को शहर के गांधी चौक, विनोबा मार्ग आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों एवं व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई। समझाईश के तहत नगर पालिका की टीम लोगों से दुकानो एवं घरों से निकला कचरा डस्टबिन मे डालने को कहा जाता है, ताकि उसका सही तरीके से निष्पादन किया जा सके।
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी
सीएमओ ने बताया कि नपा का विशेष दल शहरी इलाके के बाशिंदों को अपने दायित्व के प्रति सजग करने मे जुटा हुआ है। जागरूकता अभियान के बाद गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। दरअसल इसके पीछे क्लीन उमरिया के लक्ष्य के अलावा राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी भी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी का मानना है कि यदि नागरिकों का सहयोग मिला तो नगर पालिका इस सवेक्षण मे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।