पहले कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया फिर भाजपा मे शामिल हो गये सती

पहले कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया फिर भाजपा मे शामिल हो गये सती

घंटे भर मे बदल गई निष्ठा, टिकट न मिलने से थे नाराज

बांधवभूमि, उमरिया
किसी जमाने मे राजनीति शुचिता का प्रतीक मानी जाती थी। लोग विचारों से प्रभावित हो कर सेवा के इस साधन को अपनाने के बाद पूरा जीवन एक ही दल मे गुजार दिया करते थे। परंतु यह नया जमाना है, जिसमे सियासत भी अपने तरीके की हो रही है। देश से लेकर जिले और कस्बे तक, लोगों की निष्ठायें बदलने के दृश्य आम हैं। कौन, कब, किसका दामन छोड़ कर किसके खेमे मे पहुंच जाय, कोई नहीं जानता। इसी तरह का कारनामा कांग्रेस के पार्षद और नगर परिषद नौरोजाबाद के पूर्व अध्यक्ष सतीलाल बैगा ने कर सबको अचभे मे डाल दिया। बताया गया है कि श्री बैगा करीब 3 बजे स्टेशन रोड पर कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन मे शामिल हुए और कुछ समय बाद भाजपा ज्वाईन कर ली। जैसे ही उनके फोटो वायरल हुए, लोगों ने सोशल मीडिया पर आश्चर्य और व्यंगात्मक प्रतिक्रियायें देनी शुरू कर दीं।

22 मे ज्वाईन की थी पार्टी
उल्लेखनीय है कि सतीलाल बैगा ने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत भाजपा से ही की थी। वे नगर परिषद अध्यक्ष भी रहे। उन्होने वर्ष 2017 मे बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव मेे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे भाग्य आजमाया, पर सफलता नहीं मिली। साल 2022 मे वे कांग्रेस मे शामिल हो गये और पार्टी की टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए। बताया गया है कि विधानसभा की टिकट न मिलने से वे रूष्ट चल रहे थे। अंतत: सोमवार को उन्होने भाजपा मे वापसी कर ली।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *