पूर्वी मिदिनापुर में ममता की ललकार, कहा- हम नहीं देखना चाहते मोदी का चेहरा
मिदिनापुर। पश्चिम बंगाल मे सियासी घमासान तेज हो गया है। नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है। अधिकारी ने दावा किया है कि वह ममता बनर्जी को ५० हजार से भी ज्यादा वोटों से हराएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (१९ मार्च) पूर्वी मिदिनापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही, भाजपा में शामिल हो चुके टीएमसी के पूर्व नेताओं को टिकट मिलने का मुद्दा भी उठाया। ममता बनर्जी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि हम भाजपा नहीं चाहते हैं, इसलिए हम भाजपा को बंगाल से अलविदा कह देंगे। हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। हम दंगाई, लुटेरे, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर भी नहीं चाहते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने टीएमसी से बगावत करने वालों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए। पार्टी के पुराने नेता घर में बैठकर आंसू बहा रहे हैं। इस दौरान दीदी ने अपनी चोट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले मेरे विरोधियों ने मेरे सिर में चोट मारी और अब मेरा पैर घायल कर दिया, लेकिन मैं भी योद्धा हूं।
टीएमसी छोड़ने वालों को कहा गद्दार
ममता बनर्जी ने टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं को गद्दार करार देते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ दी, लेकिन इन दल-बदलुओं ने भाजपा के पुराने नेताओं को नाराज कर दिया, क्योंकि भगवा पार्टी ने अपने वफादारों के ऊपर दलबदलू नेताओं को तरजीह देते हुए उन्हें मैदान में उतारने का फैसला किया। पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर दंगा, लूट और हत्या की राजनीति करने का आरोप लगाया।
भाजपा को बताया छुरा घोंपने वाली पार्टी
‘बंगाली गौरव को अपना प्रमुख चुनावी हथियार बनाने वाली टीएमसी ने भाजपा को बाहरी लोगों की पार्टी करार दिया। ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी को सामने हरि-हरि और पीछे से छुरा घोंपने के नारे वाली पार्टी बताया। साथ ही, दावा किया कि पान पराग चबाकर और माथे पर तिलक लगाकर भाजपा लोगों पर हमला करती है।
मोदी विरूद्ध मतलब भारत माता के खिलाफ होना
पश्चिम बंगाल में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शुक्रवार (१९ मार्च) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना मतलब लोकतंत्र और भारत माता के खिलाफ बोलना है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन ही लगवानी पड़ेगी। वह चुने गए प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ बोलने का मतलब लोकतंत्र के खिलाफ बोलना है। उनके खिलाफ कुछ भी कहने का मतलब भारत माता को भला-बुरा कहना है। सुवेंदु ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास कोरोना की वैक्सीन नहीं है। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन ही लेनी होगी। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी का यह बयान ऐसे वक्त पर आया, जब ममता बनर्जी ने एग्रा और पताशपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना टीकाकरण समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की थी। बता दें कि ममता बनर्जी ने भाजपा में शामिल हो चुके पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी को मीर जाफर भी कहा था, जिन्होंने दिसंबर २०२० में भाजपा का दामन थाम लिया था।
बंगाल में शिवराज ने किया चुनाव प्रचार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीएमसी का एक और अर्थ है टेरर, मर्डर, करप्शन। शिवराज ने कहा कि मैं टीएमसी के गुंडों को चेतावनी देता हूं कि २ मई को ममता बनर्जी गई, इसके बाद गुंडों को सबक सिखाया जाएगा। हम टीएमसी के गुंडों को नहीं छोड़ेंगे। भाजपा हिंसा, आतंक, जंगलराज को जारी रखने की अनुमति नहीं देगी। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है।