पशुओं को चराते-चराते बाघ के समीप पहुंच गया ग्रामीण हुआ हमले का शिकार

पशुओं को चराते-चराते बाघ के समीप पहुंच गया ग्रामीण हुआ हमले का शिकार

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया

मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम झलवार मे रविवार को बाघ के हमले मे एक चरवाहा घायल हो गया। हादसे के शिकार ग्रामीण का नाम राम सजीवन पिता राम प्रताप सिंह 50 बताया गया है जो सुबह मवेशी चराने घर से निकला था। इसी दौरान पनपथा परिक्षेत्र के समीप जंगल की झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे रामसजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अधेड़ को तत्काल मानपुर चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। सांथ ही रेंजर मैडम द्वारा उन्हे विभाग की ओर से 1000 रूपये की त्वरित सहायता प्रदान गई। राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि ग्रामीण रामसजीवन सिंह पशुओं को चराते हुए पनपथा कोर के कक्ष क्रमांक आरएफ 453 मे पहुंच गया, जहां पहले से ही बाघ बैठा हुआ था। अचानक सामना होते ही उसने चरवाहे पर हमला कर दिया। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र मे बाघ तथा अन्य हिंसक प्रवृत्ति के वन्यजीवों का काफी मूवमेंट है। ऐसे मे वहां जाना खतरनाक है। उन्होने लोगों इस इलाके मे न जाने तथा यहां से आते-जाते समय विशेष सावाधानी बरतने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *