पवित्र त्यौहार पर स्वच्छ रहे नगर

पवित्र त्यौहार पर स्वच्छ रहे नगर

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिये अमले को निर्देश, बांटे सफाई और सुरक्षा उपकरण

बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को आने वाले शारदेय नवरात्र मे सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि पितृपक्ष तथा उसके बाद शुरू होने वाले पवित्र नवरात्र तथा दुर्गोत्सव के दौरान लगातार विशेष अभियान संचालित किया जाय। सडक़ों की धुलाई, सफाई के अलावा गली-मोहल्लों के सार्वजनिक स्थानो, मार्ग और नालियों का कचरा हटा कर कीटनाशकों का छिडक़ाव कराया जाय। मंदिर और पण्डालों के आसपास का वातवारण स्वच्छ रहे, सांथ ही पेयजल व प्रकाश व्यवस्था भी दुरूस्त की जाय। अध्यक्ष श्रीमती सिंह गत दिवस नपा कार्यालय मे सफाई कर्मियों को सफाई तथा सुरक्षा उपकरणो का वितरण कर रहीं थी।
इस मौके पर हाथ ठेला गाडी, झाडू, बेलचा, फावड़ा, टोकनी, गमबूट, ग्लव्स, मास्क आदि सामग्री कर्मचारियों को प्रदान की गई।
सुनीं कर्मचारियों की दिक्कतें
इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से चर्चा की, हाल चाल जाना तथा कार्य के दौरान होने वाली दिक्कतों की जानकारी ली। सांथ ही उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षक को उनकी समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया। नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव ने कर्मचारियों से कहा कि सफाई के दौरान रास्ते मे पड़ा गोबर भी उठायें। झाडू लगा कर कचरा नाली मे न डालें सांथ ही वार्डवासियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। वितरण कार्यक्रम मे पार्षद त्रिभुवनप्रताप सिंह, नासिर अंसारी, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश सोनी, मुकेशप्रताप सिंह, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, स्थापना प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला, अखिलेश सिंह, निशांत मिश्रा, स्वच्छता दरोगा बबलू, जग्गू, किशन आदि स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *