पुलिस लाईन मे हुआ मॉकड्रिल का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के मद्दे नजर होने वाला पुलिस का मौकड्रिल गत दिवस पुलिस लाईन परिसर मे आयोजित हुआ। इस दौरान दंगा नियंत्रण के उपकरणों के सांथ पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा विशेष अभ्यास किया गया। ड्रिल परेड मे बलवे पर नियंत्रण तथा ऐसी अवस्था मे कदम उठाने की प्रेक्टिस की गई। इस संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने अमले को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम मे एक तरफ पुलिस पार्टी तो दूसरी ओर बलवाईयों की पार्टी थी। दोनो पार्टियों के बीच जम कर रस्साकशी हुई। मॉकड्रिल मे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन, टीयर गैस गन चला कर हांथ आजमाये। जबकि अन्य उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी गई। एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों मे पुलिसकर्मियों को टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। पहली प्राथमिकता दंगा रोकने की होती है। उन्होने दंगाईयों पर कब और किन परिस्थितियों में शक्ति प्रयोग करने पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि जिले मे त्यौहारों का सीजन प्रारंभ हो चुका है। ऐसे मे पुलिस हर प्रकार के हालातों का सामना करने के लिये खुद को तैयार रखने के प्रयासों मे जुटी हुई है। ड्रिल परेड मे जिले के सभी अनुभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।