पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने, लंबित प्रकरणो के निराकरण तथा फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार जिले मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे पुलिस ने विगत तीन वर्ष पूर्व चोरी की घटना कारित करने वाले एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व कमलेश राजपूत की मोटरसायकिल चोरी हो गई थी। इस मामले मे पुलिस द्वारा धारा 379, 34 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना के एक आरोपी को पूर्व मे ही  गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि राहुल सिंह पिता बलदेव सिंह लूनिया निवासी सरस्वती स्कूल के पास गली नंबर 7, इंदिरा नगर कटनी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफी प्रयासो के पश्चात अंतत: 24 अक्टूबर को उसे भी दबोच लिया गया। बताया गया है कि राहुल सिंह शातिर और आदतन बदमाश है, जिस पर मारपीट, डकैती, अवैध गांजा, शराब की तस्करी, आम्र्स रखने आदि के 28 प्रकरण कटनी जिले के विभिन्न थानों मे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा,  सउनि विनोद सिंह, पीयूष गौतम, आरक्षक चंदन पाटीदार, कमोद तेकाम, अर्जुन सिंह की विशेष भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *