पुलिस ने बारी खोद कर निकाली कोरेक्स सिरप
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्ना नाला के पास बारी मे छिपा कर रखी गई प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन अनुसार जिले भर मे नशा कारोबारियों के विरूद्ध छेड़़े गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रिंस गुप्ता निवासी बन्ना नाला के घर मे दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान मौके से 79 नग कोरेक्स सिरप कीमती 14220 रुपये बरामद की गई। इस मामले मे प्रिसं गुप्ता के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 21 और 22 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गौरतलब है कि कोरेक्स अत्यंत एल्कोहलिक सिरप है। जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होने से सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गई है।