पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का जखीरा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले मे लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे गत दिवस थाना कोतवाली क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की गई है। टीआई बालेन्द्र शुक्ला ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम निगहरी मे आरोपी माधो सिंह 44 के घर के पास टपरे पर दबिश देकर 55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। इस मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम का सराहनीय योगदान था।