पुलिस की मदद से प्रसूता और शिशु को मिला उपचार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की इंदवार पुलिस ने प्रसव के उपरांत अस्वस्थ मां-एवं उसके नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचा कर एक बार पुन: अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवा मे प्रसव के उपरांत एक महिला और उसके नवजात शिशु को तत्काल प्राथमिक उपचार की आवश्यकता थी, परंतु उनके पास अस्पताल जाने कोई साधन उपलब्ध नहीं था। जिस पर परिजनो ने राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल से सहायता की गुहार लगाई। जैसे ही इंदवार पुलिस को यह सूचना मिली, तत्काल थाना क्षेत्र मे तैनात डायल-100 वाहन को स्टाफ आरक्षक चिकराम सिसोदिया एवं पायलट बृजेश के सांथ रवाना किया। जिन्होने प्रसूता श्रीमती संजू कोल पति राहुल कोल 23 वर्ष और नवजात शिशु को वाहन द्वारा लाकर इंदवार अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां मां और बच्चे का उपचार शुरू किया गया।