पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी, चौबीस घंटे मे वापस पहुंचाई गुमशुदा किशोरी, पकडे फरार वारंटी. दबोचा गया पशुओं से क्रूरता का आरोपी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, बदमाशों तथा अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के संबंध मे जारी निर्देश के अनुसार जिले भर मे ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे बीते चौबीस घंटों के दौरान कई मामलों का निराकरण करने के सांथ विभिन्न प्रकरणों मे निरूद्ध आरोपियों को दबोचा गया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की मानपुर एवं सिविल लाईन चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर डकैती की वारदात मे शामिल, दो साल से फरार अभियुक्तों को दबोच कर सीखचों के पीछे पहुंचाने मे सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि विगत 03 अप्रेल 2022 की रात 06 लोग तलवार और धमकी के बल पर एक ट्रक से 100 लीटर डीजल निकालकर ले गये थे। फरियादी राकेश पटेल की शिकायत पर थाना मानपुर मे आरोपियों के खिलाफ धारा 395 व 397 का अपराध कायम किया गया। विवेचना के दौरान पहचाने गये 04 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया परंतु शेष 02 फरार चल रहे थे। काफी प्रयास के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड से बाहर थे। विगत दिनो बचे दो आरोपियों भोले उर्फ दीपक यादव निवासी ग्राम छोट पाली तथा जित्तू उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम लोढ़ा जिला उमरिया को भी पकड लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना मानपुर के उप निरीक्षक अभिलाश सिंह, सउनि आनंद केदार, आरक्षक सुरेंद्र शुक्ला एवं चौकी सिविल लाइन से प्रआर शिशिर त्रिपाठी, राजेंद्र चंदेल, आरक्षक सैयद मिराज व आर कृष्णा कापसे की सराहनीय भूमिका थी।
परिवार तक पहुंची बालिका
इसी तरह पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्यवाही के चलते एक 14 साल की बालिका को महज 24 घंटे मे तलाश कर उसके परिवार को सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी की एक बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनो की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गुमशुदा की खोजबीन शुरू की। पुलिस के ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप किशोरी जल्दी ही दस्तयाब कर ली गई। वैधानिक कार्यवाही के उपरांत उसे सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही मे चौकी सिविल लाईन के सउनि अमर सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद मार्को, छविलाल कोल, आरक्षक नरबद पेंद्रो का विशेष योगदान था।
ट्रक से बरामद किये 21 पशु
थाना कोतवाली पुलिस ने ट्रक मे निर्मतापर्वूक मवेशियों का परिवहन करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर ट्रक नंबर यूपी 71 टी 9528 की घेराबंदी कर पुलिस कंट्रोल रूम तथा रमपुरी तिराहे के बीच रोका गया। तलाशी मे पाया गया कि वाहन के अंदर 21 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं। इस संबंध मे जब चालक मो. गुलफाम पिता मो. लाला निवासी बरीपुर जिला कौशाम्बी उ.प्र. से पूछताछ की गई, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने ट्रक मे लदे 19 नग पड़ा और 02 पडिया को उतरवा कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे ट्रक एवं 21 नग पशु कीमती करीब 10 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, उनि बृजकिशोर गर्ग, सउनि विनोद प्रजापति, उमेश सिंह व प्रआर राजकुमार की सक्रिया भूमिका थी।