पुलिस की तत्परता से मिली चोरी गई 47 बकरियां
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले की अमरपुर चौकी पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्यवाही से पलझा के एक ग्रामीण की चोरी गई 47 बकरियां वापस मिल गई हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामसुफल पाल निवासी बंधा टोला पलझा सुबह करीब 08.30 बजे घर से रोपा लगाने खेत की तरफ गया था। करीब एक घंटे बाद जब वह वापस आया तो देखा कि अज्ञात चोर उसके घर की बाडी मे बंधी 47 बकरा-बकरी व मेमना ले गये हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस ने धारा 331 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस मामले मे चोरी गये जानवरों की तलाश के सांथ तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। तभी पता चला कि कुछ लोग गांव के पास बकरियों को एकत्रित कर वाहन मे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देकर सभी 47 नग बकरा-बकरी व मेमना कीमती 02 लाख रूपये बरामद कर लिये गये। हलांकि पुलिस टीम के पंहुचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। जिनकी धर पकड़ के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरपुर विजय सेन, सउनि गिर्राज खन्ना, प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी तथा महिला आरक्षक रितु की सराहनीय भूमिका थी।