पाली महाविद्यालय मे मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

पाली महाविद्यालय मे मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित शासकीय महाविद्यालय मे एनएसएस के स्थापना दिवस पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके झा ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. झा ने छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति सेवा भाव से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होने छात्र कार्यकर्ताओं को एनएसएस के मार्फत सेवा के लिए ऐसे क्षेत्रों का चयन करने हेतु निर्देशित किया जहां वास्तविक रूप से स्थानीय निवासियों को इसकी आवश्यकता है। प्रो. हरलाल अहिरवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं ग्रामीण परिवेश में साफ-सफाई के महत्व पर चर्चा की। अनुभव श्रीवास्तव ने योजना के मूल उद्देश्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. शाहिद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आयोजन को डॉ. त्रिभुवन गिरी तथा डॉ. जेपीएस चौहान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. मंसूर अली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों को समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करती है। इस अवसर पर डॉ. नरेश शुक्ला, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. रितु सेन, डॉ. अनुपमा द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. मंसूर अली ने किया। कार्यक्रम का समापन समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो खिचा कर किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *