पाली महाविद्यालय मे गुरु पूर्णिमा उत्सव का समापन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जनपद मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय मे चल रहा गुरु पूर्णिमा उत्सव सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. आरके झा द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम मे प्रो. हरलाल अहिरवार मुख्य अतिथि एवं ग्रंथपाल अनुभव श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. झा अपने उद्बोधन मे कहा कि विद्याॢथयों को अपने गुरूजनो से प्रेरणा लेनी चाहिये। वहीं गुरूजनो अपने आचरण को और बेहतर बनायें। प्रो. हरलाल अहिरवार ने व्यवहारिक एवं विद्यार्थी जीवन मे नैतिक शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज के ग्रंथपाल अनुभव श्रीवास्तव ने मिट्टी एवं कुम्हार की कहानी के माध्यम से शिक्षकों के महात्म पर चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शाहिद सिद्दीकी ने आधुनिक शिक्षा मे नवाचार का वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ. त्रिभुवन गिरि ने किया। इस अवसर पर जैकी सक्सेना सहित महाविद्यालयीन स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।