पाली महाविद्यालय मे अक्षय ऊर्जा तथा सद्भावना दिवस का आयोजन  

पाली महाविद्यालय मे अक्षय ऊर्जा तथा सद्भावना दिवस का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। अक्षय ऊर्जा एवं सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य मे गत दिवस स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके झा ने की। आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के सांथ हुआ। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे प्राचार्य डॉ. झा ने समाज मे सद्भाव बनाये रखने के सांथ छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय संरक्षण एवं संतुलन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनों को सद्भावना की शपथ भी  दिलाई। जिसमे सभी ने समाज मे एकता, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। वहीं डॉ. जेपीएस चौहान ने अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व एवं भविष्य मे उनकी प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि सौर, पवन, और जल ऊर्जा जैसे संसाधन हमे स्वच्छ और स्थिर ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं। डॉ. अनुपमा द्विवेदी ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा न केवल वर्तमान की जरूरत है, बल्कि भविष्य मे जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखने का महत्वपूर्ण साधन है। मंच का संचालन कर रहे डॉ. मंसूर अली ने नवीन एवं अनवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का अत्यधिक उपयोग पर्यावरण के लिये व्यापक नुकसानदेह है। कार्यक्रम मे अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. रितु सेन, डॉ. एनपी शुक्ला, बालेन्द्र यादव, क्रीड़ा अधिकारी शमशेर अली सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *